- जनता दरबार में नागरिकों ने उठाई अपनी समस्याएं, उपायुक्त ने दिया आश्वासन
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जनता दरबार का आयोजन किया, जिसमें 50 से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं. नागरिकों ने बच्चों के नामांकन के लिए जाति प्रमाण पत्र, भूमि विवाद, विद्युत समस्या, पेयजल की समस्या, और अन्य सार्वजनिक मुद्दों पर शिकायतें कीं. उपायुक्त ने इन समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुना और त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में सैल्यूट तिरंगा ने आयोजित किया सेवा शिविर और सम्मान समारोह
समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को दिए गए निर्देश
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आदेश दिया कि वे प्रत्येक शिकायत की भौतिक जांच करें और प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि समाधान प्रक्रिया की नियमित समीक्षा की जाए और निष्पादन की प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को सौंपी जाए. उपायुक्त ने यह भी कहा कि अधिकारियों को जनहित के मामलों को गंभीरता से लेकर पारदर्शिता के साथ समाधान प्रक्रिया को पूरा करना चाहिए.