फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में बीते दिनों जुगसलाई डी’कोस्टा रोड स्थित सीए प्रवीण गोयल और सीए नवीन गोयल के फ्लैट में चोरी की एक गंभीर घटना हुई थी। इसी घटना को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश मित्तल ने बुधवार को पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी से मुलाकात की और मामले के त्वरित निष्पादन व अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

मित्तल ने कहा कि मारवाड़ी समाज राज्य और जिले की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है, इसलिए समाज के परिवारों को पूर्ण प्रशासनिक सुरक्षा और सहयोग मिलना आवश्यक है। इस पर एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन शीघ्र ही संदिग्धों की गिरफ्तारी कर मामला उजागर करेगा तथा चोरी हुए जेवरात की बरामदगी सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है।

इस दौरान झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के सुरेश सोनथालिया, बिमल अग्रवाल, भोला चौधरी, आकाश शाह, लाला मूंका, महेश छापोलिया, अंकित मोदी, श्याम अग्रवाल, विजय गोयल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version