जिला प्रशासन का आदेश सिर्फ कागज तक ही सीमित, उपायुक्त के आदेश का पालन अब तक नहीं, कारोबारी कह रहे जुगसलाई पार्क में ही बिकेंगे पटाखे, कुछ नहीं होगा विधायक है
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत जुगसलाई नगर परिषद पार्क में अवैध रूप से पटाखे लगाने का संबंध विवाद थम नहीं रहा है. एक तरफ जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई लाइसेंस दिया गया है जुगसलाई के आर पी पटेल हाई स्कूल में मैदान में लगाने के लिए परंतु, वह बिचौलियों के जाल में कारोबारी फंस गए और बिचौलियों का कहना है कि पटाखा तो लगेगा लेकिन वह आर पी पटेल हाई स्कूल में नहीं जुगसलाई स्थित नगर परिषद पार्क में लगेगा.
अब यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और आए दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है. एक तरफ जिला के उपायुक्त और एसडीओ सिर्फ कागजी आदेश दे रहे हैं और उसका पालन न के बराबर हो रहा है. जब इस तरीका से आदेश का पालन अगर नहीं हो रहा है और जिला प्रशासन अपने पद में होते हुए भी नत मस्तक है, तो साफ तौर पर क्या कह सकते हैं कि जिला प्रशासन का वैल्यू ना के बराबर है.
ये भी पढ़ें : Jamshedpur Diwali Offer : क्या है ज़िला प्रशासन का आदेश, खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां, जुगसलाई पार्क बना केंद्र
अब यह देखना है कि शनिवार से पटाखा बिक्री होने वाली है और अब तक आर पी पटेल हाई स्कूल मैदान में दुकान नहीं बना है और जुगसलाई स्थित नगर परिषद पार्क में अवैध तरीके से पंडाल बना है, जिसमें जिला प्रशासन के नियम अनुसार अगर पंडाल कहीं भी बनता है तो उक्त पंडाल में किसी तरह का बिचौलियों का हाथ नहीं होना चाहिए.
साथ ही दुकानों के बीच तीन मीटर का डिस्टेंस होना चाहिए. टीना युक्त पंडाल होना चाहिए. यह नियम का पालन नगर परिषद पार्क में तो कतई नहीं हुआ है. बिचौलियों का कहना है कि उन पर विधायक का हाथ है और विधायक जी ने कहा है कि पटाखा दुकान जुगसलाई नगर परिषद के पार्क में ही लगेगा, जिसको जो करना है करें, अब यह सवाल है कि जिला प्रशासन क्या एक्शन लेती है. क्या जिला के उपायुक्त नियम कानून को लागू करेंगे संविधान अनुसार या दब के रहेंगे? खैर जन प्रतिनिधियों के ऐसे कड़े आदेश राज्य के राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाले साबित होते आये हैं.


