• झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शुरू किया गया महत्वपूर्ण अभियान
  • कमिटी में डीएलएसए सचिव, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी व जिला के पदाधिकारी हैं शामिल

फतेह लाइव रिपोर्टर

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार, झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची ने निराश्रित बच्चों के लिए “साथी” अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य निराश्रित बच्चों का आधार कार्ड बनवाना, उन्हें शिक्षा प्रदान करना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना है. इस अभियान को सफल और समयबद्ध तरीके से लागू करने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरविन्द कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला कमिटी का गठन किया गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 1.84 करोड़ रुपए की सड़क निर्माण योजना का विधायक मंगल कालिंदी ने किया शिलान्यास

अभियान “साथी” का उद्देश्य और संरचना

यह अभियान 26 मई से 26 जून तक चलाया जाएगा, जिसमें निराश्रित बच्चों की पहचान की जाएगी ताकि कोई बच्चा आधार कार्ड से वंचित न रह जाए. इस अभियान की कमिटी के अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धर्मेंद्र कुमार होंगे, और इसमें जिला महिला एवं बाल विकास पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बाल गृह प्रतिनिधि, पेनॉल अधिवक्ता सहित अन्य सदस्य भी शामिल होंगे. अभियान के सफल संचालन के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी आयोजित किया गया है, जिसमें सभी सदस्यों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version