संगत से माफी मांगे, जोगी-राजू समेत कई का कार्यकारी प्रधान पर पलटवार

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद को लेकर होने वाले चुनाव ने इस बार यह साबित कर दिया है की सिखों में आपसी एका कभी नहीं हो सकती. माफ करना, इसी खिंचतान में अन्य समाज में बदनाम हो रहे समाज पर यह फतेह लाइव का कटाक्ष है या फिर कटू सत्य है.

खैर, इस चुनाव को लेकर विपक्ष ने पूरी मजबूती के साथ मौजूदा निशान सिंह टीम पर हमला किया है. निशान सिंह को झूठ का साथी और हिटलर का खिताब देते हुए उनसे अलग हुए देवेंद्र मारवाह उर्फ राजू मारवाह ने कहा कि 40 सालों से साकची गुरुद्वारा में कई मुख्य सेवादार आये. यह राजू मारवाह की निशान सिंह को शायद एक नसीहत थी. मारवाह ने कहा कि स. धन्ना सिंह, कुंदन सिंह (कुंदन बाड़ी वाले), मूसा सिंह, महेंद्र सिंह, हरदयाल सिंह, सुजान सिंह मारवाह, हरजीत सिंह खनूजा, सरदूल सिंह, अवतार सिंह फुर्ती आदि कई नाम हैं, जिन्होंने संगत से हाथ पँखी से लेकर टेबुल फैन और सीलिंग फैन से संगत को सुख सुविधा मुहैया कराई, लेकिन निशान सिंह का यह कहना कि उनसे पूर्व किसी ने ऐसे काम नहीं किये. इसके लिए उन्हें संगत से माफी मांगनी चाहिए. मारवाह ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने जो हिसाब प्रेस के माध्यम से दिया वह अधूरा है. उन्हें संगत को पूरा हिसाब देना चाहिए.

अब तक के प्रधानों में हिटलर साबित हुए निशान सिंह- जोगी

विपक्ष की टीम के मजबूत कर्णधार निशान सिंह से बागी हुए जोगिंदर सिंह जोगी ने निशान सिंह को हिटलर की उपाधि से प्रेस कॉन्फ्रेंस से नवजा है. उन्होंने अफ़सोस जाहिर करते हुए कहा कि एक प्रधान सागर बार के बेसमेंट में बैठकर खुद को निर्दोष बताये, यह हास्यपद लगता है. उनका हिसाब कि 6 करोड़ आमदनी, 87 लाख पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू ने दिए, और खर्च 4 करोड़ 40 लाख तो फिर 2 करोड़ 47 लाख का पूरा हिसाब भी उन्हें संगत को देना चाहिए, जो तीन महीने से अपनी हिटलरशाही रवैया के कारण नहीं दे रहे हैं.

मुझ पर कोई दाग नहीं, हर महीने नोटिस बोर्ड पर होगा हिसाब : मंटू

उम्मीदवार सह पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू ने इस संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मेरे कार्यकाल में मुझपर कोई दाग नहीं लगा है. पूरे प्रचार में संगत बोल रही है कि पिछले बार की गलती नहीं दोहराएंगे. हमारी सेवा आने पर हर माह वह आय व्यय का खर्च नोटिस बोर्ड में लगाएंगे. निशान सिंह को संगत जवाब देने के लिए तैयार है. पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह, हरदयाल सिंह ने भी निशान सिंह पर शब्दों के तीखे तीर चलाये.

यह भी पढ़े : Jamshedpur Bjp : बागबेड़ा मंडल – सेना के सम्मान में “विराट तिरंगा यात्रा” का भव्य आयोजन

वोटर लिस्ट में भी हुई गड़बड़ी

विपक्ष ने निशान सिंह पर आरोप लगाया कि उनके 250 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है. उन्होंने अपने 400 फर्जी लोगों को वोटर लिस्ट में जोड़ा है. साकची बाजार के वोटर आजादी से पूर्व गुरुद्वारा में अपनी आस्था रखते हैं. उनका नाम काटकर निशान सिंह ने उन्हें बेगाना साबित कर दिया है. उनके बड़े बुजुर्गों का अपमान किया है. वोटर लिस्ट में आपत्ति दूर होगी. उनके हस्ताक्षर होंगे तभी चुनाव होगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version