लोगों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से पूर्वी के प्रत्याशी डा.अजय कुमार ने शुक्रवार को बागुनहातू, कल्याण नगर एवं काशीडीह में जनसम्पर्क अभियान चलाया. इस दौरान डा.अजय का लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. लोगों का उत्साह देखते बन रहा था. मौके पर डा. अजय कुमार ने कहा कि यह लोगों का प्यार है. इस बार का चुनाव जनता लड़ेगी. जनता को तय करना है कि उसे सुरक्षित, विकसित जमशेदपुर चाहिए या …. ?
डा. अजय ने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा औऱ रोजगार उपलब्ध कराना है.
हमारा पूरा फोकस उस पर ही रहेगा ताकि लोगों की स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की परेशानियों से मक्ति मिल सके.
आज स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार लोगों की बड़ी समस्या है. मुझे पूरा विश्वास है कि जमशेदपुर पूर्वी की जनता का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा.