फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत जिला परिषद क्रम संख्या 9 जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत पश्चिम हलुदबनी पंचायत में सिदो कान्हु चौक प्रांगण पर जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक के अनुशंसा पर वीर शहीद सिदो कान्हो प्रतिमा प्रांगण से मृत्युंजय सिंह के दुकान तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक ने कहा स्थानीय दुकानदारो एवं ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. बरसात के समय में पूरे क्षेत्र में पानी का जमाव रहता था. सभी बिंदुओं को देखते हुए कार्य को धरातल पर किया जा रहा है और चुनाव से पहले हम लोगों ने वादा भी किया था. नाली निर्माण एवं जल जाम का सुधार भी करेंगे. कहीं ना कहीं वह सपना हम लोगों का पूरा हो रहा है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे मानिक मलिक, आरती करवा, सालगे सोरेन, निमाई हेंब्राम, संतोष सिंह, आलोक डे, पालू दा, बाबला चक्रवर्ती, सुमित स्वर्णकार, सोमनाथ मंडल, बापी कालिंदी, मामूनी बनर्जी, रीना सरकार, रोमा मुखर्जी, शिखा माहिती, उषा सिंह, सीमा चटर्जी, संध्या सरकार, आदि लोगों उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version