फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के परसुडीह में 14 नवंबर को हुए अभिषेक हेंब्रम हत्याकांड के चार दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों और ग्रामीणों ने सोमवार को थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित परिजन थाना गेट के बाहर बैठकर दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

गोली मारकर की गई थी हत्या

राशन डीलर अभिषेक हेंब्रम की उसके चचेरे भाई रोशन हेंब्रम और भोला होनहागा समेत 4-5 लोगों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, जिससे परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्राम प्रधान बुधराम हेंब्रम ने बताया कि पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो एसएसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

जल्द होगी कार्रवाई

डीएसपी तौकीर आलम ने परिजनों को आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी और मामले की गुत्थी सुलझाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम पूरी मुस्तैदी से आरोपियों की तलाश कर रही है और शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version