फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के नमदाबस्ती, विकास कॉलोनी स्थित कम्युनिटी सेंटर के समीप पिछले करीब तीन माह से जुस्को के सप्लाई वाटर के मेन पाइप से हो रहे लीकेज का मामला अब समाधान की ओर बढ़ता दिख रहा है. भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह द्वारा इसकी जानकारी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार को दिए जाने के बाद उन्होंने त्वरित पहल करते हुए जुस्को वाटर टावर के अधिकारियों को अवगत कराया.

लगातार शिकायतों और बस्तीवासियों की परेशानी को देखते हुए आज जुस्को द्वारा मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया, जिससे प्रतिदिन हो रही हजारों लीटर पीने के पानी की बर्बादी रुकने की उम्मीद है. इस दौरान दिनेश कुमार ने गोलमुरी भाजपा महामंत्री अशोक सामंता एवं बंटी अग्रवाल के साथ स्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय निवासियों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं भी सुनीं.

दिनेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई के लिए जुस्को को धन्यवाद देते हुए आशा जताई कि जल्द इसका स्थायी समाधान होगा और भविष्य में इस तरह की समस्याओं पर जुस्को स्वतः संज्ञान लेकर त्वरित पहल करेगा. कार्यक्रम में संतोष सिंह, मिथिलेश सिंह, अनिल सिंह, राजू, रजत नंदी, प्रताप सिंह, शशि भूषण उपस्थित थे.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version