जमशेदपुर।

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर बुधवार को दुर्गा दास दत्ता मेमोरियल फाउंडेशन ने जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन शहीद निर्मल महतो भवन उलियान कदमा में किया. सुबह 9:00 से 3:00 तक शिविर लगाया गया था. रक्तदान शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर में 12 लोगों को अलग अलग कारणों से रक्तदान से वंचित रहना पड़ा. रक्तदान शिविर में रक्तदाताओ को दुर्गा दास दत्ता मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से सर्टिफिकेट एवं छाता भेंट किया गया. साथ ही आगाज संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह को 13 बार प्लेटलेट्स दान करने के लिये सम्मानित किया गया. फाउंडेशन की अध्यक्ष रीना दत्ता ने सफल रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक और ब्लड डोनर्स का आभार जताया. वहीं, शिविर को सफल बनाने में सौरभ दत्ता, डॉ शाज़िया परवीन, डॉ दिलीप, डॉ एलबी सिंह, रविन्द्र सिंह रिंकू, इंदरजीत सिंह, कुमार गौरव, शहज़ाद क़ुरैशी का सराहनीय योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version