• विशिष्ट अनुभाजन और जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुल आनंद एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी ने बैठक आयोजित की. इस बैठक में सभी पणन पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और सहायक गोदाम प्रबंधक उपस्थित रहे. बैठक में खाद्यान्न वितरण, ई-केवाईसी, धोती-साड़ी लुंगी वितरण और अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. विशेष रूप से, 21 से 27 मार्च तक मनाए जाने वाले ई-केवाईसी सप्ताह को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बैंकों की जिला परामर्शदात्री समिति और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश

एनएफएसए लाभुकों के लिए डोर स्टेप डिलिवरी पर भी हुई चर्चा

ई-केवाईसी सप्ताह के दौरान सभी छूटे हुए कार्डधारियों का ई-केवाईसी कराने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने बताया कि अब तक 65% कार्डधारियों का ई-केवाईसी हुआ है और इसे अभियान के दौरान 100% तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा, 25 मार्च तक धोती साड़ी लुंगी वितरण को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने और 5 अप्रैल तक एनएफएसए एवं ग्रीन कार्ड लाभुकों के लिए डोर स्टेप डिलिवरी का कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए गए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version