विद्यार्थियों ने “सेव अर्थ सेव लाइफ” की थीम पर चित्रांकन प्रतियोगिता में लिया भाग

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कालीमाटी में मंगलवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर पृथ्वी के संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय श्रीवास्तव के प्रेरणादायक भाषण से हुआ. उन्होंने छात्रों को पृथ्वी को बचाने और एक स्थायी भविष्य के निर्माण में अपनी भूमिका को समझने के लिए प्रोत्साहित किया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई पीएम-ए.बी.एच.आई.एम एवं 15वें वित्त आयोग के तहत संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा, “हमारी पृथ्वी ही हमारा घर है और इसकी देखभाल करना हम सभी का परम कर्तव्य है. छोटे-छोटे प्रयास भी पर्यावरण संरक्षण में बड़ा योगदान दे सकते हैं. इस अवसर पर छात्रों द्वारा एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसमें पृथ्वी की सुंदरता और उसके समक्ष मौजूद चुनौतियों को दर्शाते हुए नाटक, गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए. छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और कला के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रभावी ढंग से दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version