फतेह लाइव,  रिपोर्टर।

लौहनगरी की शिक्षाविद बलविंदर कौर का निधन बीती रात टीनप्लेट अस्पताल में हो गया और सोमवार को स्वर्ण रेखा बर्निंग घाट में उनकी अंत्येष्टि संपन्न हुई।

उनके पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडीज, वाइस प्रिंसिपल जयंती शेषाद्री, टेल्को लोयोला स्कूल की प्रिंसिपल चरणजीत ओशन, लोयोला अलुमिनी के पदधारी, सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह, बारीडीह के प्रधान अधिवक्ता कुलविंदर सिंह, मुसाबनी के प्रधान अर्जुन सिंह, रामगढ़िया सभा के सचिव निरंजन सिंह ओशन, सीताराम डेरा कमेटी के सलाहकार सुरजीत सिंह, सोनू सिंह भावभीनी सर्पांजलि अर्पित की एवं पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना एवं शोक को जाहिर किया।

फादर विनोद के अनुसार बलविंदर कौर ने अपनी जिंदगी का लंबा समय विद्यार्थियों के शैक्षणिक मानसिक भावनात्मक उत्थान में लगाया।

प्रधान हरजिंदर सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को उनके गीतांजलि अपार्टमेंट स्थित आवास में साप्ताहिक पाठ रखा जाएगा और इसका भोग 5 सितंबर को डाला जाएगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version