बिष्टुपुर थाना में डीएसपी की अध्यक्षता में शांति समिति और केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक संपन्न

         

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना में बुधवार को ईद, हिंदू नव वर्ष एवं रामनवमी को लेकर एक बैठक का आयोजन डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर, बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर, सेंट्रल रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह, शांति समिति के सचिव गुरुचरण सिंह भोगल की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

समिति के सदस्य मेराज खान ने ईद पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आगामी ईद में पानी दो से बढ़ाकर तीन टाइम किया जाए. मस्जिद क्षेत्र के एरिया में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए और ट्रैफिक से उत्पन्न समस्याओं में बड़ी गाड़ियों का प्रवेश मस्जिद के सामने वर्जित किया जाए.

हिंदू पीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह ने आगामी हिंदू नव वर्ष में पड़ने वाली शोभायात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों से शोभा यात्रा निकलेगी. वहां ट्रैफिक से उत्पन्न समस्याओं को कम करने के लिए उन क्षेत्रों में बेरिकेट्स किया जाए ताकि टू व्हीलर, फोर व्हीलर शोभायात्रा के दरमियान वहां से न गुजरे.

आगामी आने वाले रामनवमी में अखाड़ा समितियां ने भी अपने विचार रखे, जिसको अमल करने के लिए प्रशासन ने अपनी सहमति रखी.
डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर ने अखाड़ा समिति एवं शांति समिति के सदस्यों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आगामी आने वाले पर्व में आप अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलिए एवं कोई भी सूचना को तत्काल प्रशासन तक पहुंचाएं.

थाना प्रभारी उमेश ठाकुर ने सभी सदस्यों को कहा कि हर वर्ष की भांति आप अपने जिम्मेवारियों का बखूबी निभाते हैं और इस बार भी निभाएं.
किसी प्रकार की मदद होगी, थाना से आपको तत्काल सहायता दी जाएगी. अंत में सचिव गुरचरण सिंह भोगल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

इस मीटिंग में मुख्य रूप से महेश्वर प्रताप सिंह, रजिया बेगम, सविता ठाकुर, नियाज अहमद, सवुद खान, फसी अख्तर, सतनाम सिंह, रंजीत सिंह, सागर मुखी, खुसमन उदानी, शरत अग्रवाल, लखविन्द्र करुआ, संतोष कुमार, देवेन्दर सिंह एवं अखाड़ा समिति के सदस्य सहित कई गणमान्य एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version