फ़तेह लाइव, रिपोर्टर
गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची के निवर्तमान प्रधान सरदार निशान सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि साकची चुनाव के लिए सीजीपीसी द्वारा मनोनीत दोनों प्रतिनिधि, चुने गए संयोजक और सह संयोजक का पूर्ण सहयोग करेंगे। प्रेस ज्ञापन के माध्यम से सरदार निशान सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि आम सभा के दौरान चुने गए संयोजक और सह संयोजक चुनाव संपन्न कराने में पूर्णतः सक्षम हैं, और वे सीजीपीसी के उस निर्णय का भी सम्मान करते हैं, जिसमें चुनाव के लिए दो प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं।
यह भी पढ़े : Ghatsila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में वित्तीय साक्षरता और उद्यमिता पर कार्यशाला का आयोजन
गौरतलब है कि बुधवार को सीजीपीसी कार्यालय में अध्यक्ष एवं महासचिवों की एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पक्ष और विपक्ष की ओर से नामित पाँच-पाँच सदस्य सीजीपीसी द्वारा मनोनीत दो प्रतिनिधियों के संपर्क में रहेंगे और अपनी बातों को उनके समक्ष रखेंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि मतदाता सूची 10 मई तक तैयार की जाएगी। यह वोटर लिस्ट 10 मई को साकची गुरुद्वारा साहिब के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की जाएगी। सूची में किसी प्रकार की त्रुटि के निवारण हेतु आम संगत को 20 मई तक का समय दिया जाएगा। जिनका नाम सूची में नहीं है या कोई अन्य त्रुटि है, वे मतदाता स्वयं गुरुद्वारा साहिब कार्यालय में जाकर अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ फॉर्म भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
20 मई के बाद यदि वोटर लिस्ट में कोई त्रुटि पाई जाती है, तो पक्ष और विपक्ष के सदस्य अपनी बातें सीजीपीसी द्वारा मनोनीत दोनों प्रतिनिधियों को बताएंगे, जो साकची की संगत द्वारा बनाए गए संयोजक एवं सह संयोजक के साथ मिलकर इन त्रुटियों को दूर करेंगे, ताकि भविष्य में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। 21 से 25 मई तक त्रुटि रहित फ्रेश वोटर लिस्ट तैयार कर संयोजक एवं सह संयोजक को सौंपी जाएगी, ताकि वे नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर सकें।