- अंबेडकर जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाजपा प्रवक्ता ने दी श्रद्धांजलि, रक्तदान शिविर में लिया हिस्सा
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की. एग्रिको स्थित टाटा स्टील क्लब हाउस में अभ्युदय, सेवा भारती, क्रीड़ा भारती एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित रक्तदान शिविर में उन्होंने विशेष रूप से भाग लिया. यह शिविर डॉ. अंबेडकर जयंती एवं मोइरंग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, जिसमें युवाओं का उत्साह सराहनीय रहा.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : छऊ महोत्सव 2025 में नवीन कला केंद्र की मनमोहक प्रस्तुति, कलाकारों को मिला सम्मान
रक्तदान शिविर के माध्यम से बाबा साहेब के विचारों को दी गई जीवंत श्रद्धांजलि
इसके अतिरिक्त, श्री काले भालूबासा स्थित मुखी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने डॉ. अंबेडकर के संघर्षशील जीवन, उनके क्रांतिकारी विचारों और संविधान निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान को याद किया. श्री काले ने कहा कि “बाबा साहेब समानता, न्याय और शिक्षा के प्रतीक हैं, उनके विचार आज भी समाज को दिशा देते हैं.” उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे प्रयास बाबा साहेब के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने में सहायक होते हैं और युवाओं को प्रेरित करते हैं.”