फतेह लाइव, रिपोर्टर.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर, “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण शर्मा “काली” ने आज अपने आवास पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया. इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी भी उपस्थित रहीं. दोनों ने मिलकर तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की गरिमामयी शुरुआत की.
ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए काली जी ने कहा भारत विश्व का एकमात्र ऐसा देश है. जहां सभी धर्मों के लोग एक साथ प्रेम, भाईचारे और सम्मान के साथ रहते हैं. हम भारतीय अपने देश और तिरंगे से उतना ही प्रेम करते हैं, जितना अपने परिवार से करते हैं. भारतवासी इस पवित्र भूमि की मिट्टी को अपनी मां का दर्जा देते हैं. मातृभूमि की रक्षा के लिए हमारे वीर सैनिक ही नहीं, बल्कि देश का हर नागरिक अपने प्राणों की आहुति देने के लिए तत्पर रहता है.
उन्होंने यह भी कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान न केवल हमारे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति, एकता और बलिदान की प्रेरणा देने का एक सशक्त माध्यम भी है.