जमशेदपुर।

टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी से मंगलवार को वहां के भाड़ेदार उलझ गए. इस दौरान दोनों ओर से खूब हाथपाई, गाली गलौज हुआ. घंटों हो हंगामा होता रहा. जिसके बाद सूचना पाकर गोलमुरी पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया गया. इस हंगामेदार घटना को लेकर स्थानीय सिख समाज में खूब चर्चा हो रही है. साथ ही गुरु घर में राजनीति हावी होने लगी है. जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा कमेटी गुरुद्वारा की खाली जगह पर कमरा निर्माण करवा रही है.

इसे लेकर भाड़ेदारों ने हंगामा शुरु कर दिया. हंगामे के दौरान महिलाओं तक ने प्रधान सुखराज सिंह और उनकी टीम के साथ गाली गलौज की. साथ ही निर्माणाधीन दीवार को भी तोड़ दिया. इससे सड़क में लोगों की भीड़ जुट गई. दरअसल, भाड़ेदारों को लगा कि कमेटी ऐसा कर उन्हें उजाड़ना चाहती है, लेकिन कमेटी की कोई ऐसी मंशा नहीं थी. मालूम हो कि भाड़ेदार कमेटी से पूर्व में भी टकराव करते आये हैं. उनका भाड़ा भी समय से नहीं पहुंचता है. बहरहाल, मामले को सुलझाने के प्रयास में प्रतिनिधि जुट गए हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version