फतेह लाइव, रिपोर्टर.
किसी सिख को तख्त श्री हजूर साहिब प्रबंधन कमेटी का प्रशासक बनाए जाने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के प्रति झारखण्ड की सिख संस्थाओं ने उनके प्रति आभार जताया है।
झारखंड सिख विकास सभा के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू एवं राष्ट्रीय सनातन सिख सभा के संयोजक कुलविंदर सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर विजय सतवीर सिंह (आईएएस) को प्रशासक बनाकर सिखों की भावनाओं का सम्मान किया है। कुलविंदर सिंह के अनुसार 1984 बैच के आईएएस पदाधिकारी सतवीर सिंह बाठ को ताकत की परंपरा विरासत समृद्ध इतिहास एवं धार्मिक महत्व और सिख भावनाओं के मद्देनजर सरकार की ओर से जो उनको जिम्मेदारी दी गई है, वे इसमें सफल होंगे और पूर्व आईपीएस पदाधिकारी डॉक्टर पसरिचा के पदचिन्हों पर चलते हुए पंथ की चढ़दी कला के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान देंगे। जिसकी आज के समय में ज्यादा जरूरत है।
कुलविंदर सिंह ने इसके साथ ही पूर्व प्रशासक अभिजीत राजेंद्र राउत से क्षमा याचना की है क्योंकि गैर सिख होने के नाते उनकी प्रतिबद्धता एवं बौद्धिक विचारधारा पर सवाल खड़े किए गए थे।
कुलविंदर सिंह के अनुसार चूंकि तख्त श्री हजूर साहब सिखों का महत्वपूर्ण धार्मिक पीठ है और उससे पूरे विश्व के सिख समुदाय की भावना जुड़ी हुई है। कुलविंदर सिंह ने बताया कि सिखों की भावनाओं को उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तक ट्विटर एवं पत्र के माध्यम से पहुंचाया था।