आयोजन को सफल बनाने को लेकर 15 सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के टेल्को चित्रगुप्त समिति की ओर से आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर एक पारिवारिक मिलन सह वार्षिक वनभोज का आयोजन किया गया है, जिसमें टेल्को, बिरसानगर, राकगार्डेन, घोड़ाबांधा, प्रकाश नगर समेत अन्य क्षेत्रों के चित्रांश अपने परिवार के साथ शामिल होंगे.

यह निर्णय शनिवार को शाम टेल्को कालोनी में आयोजित चित्रगुप्त समिति की एक बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते समिति के संजय कुमार दास ने कहा कि वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन हुडको में किया जाएगा. 26 जनवरी को सुबह नौ बजे तक समाज के लोगों को बुलाया गया है.

बैठक में उक्त आयोजन को सफल बनाने को लेकर पंद्रह सदस्यीय एक संचालन कमेटी का गठन किया गया. इस कमेटी में संजय कुमार दास, पंकज सिन्हा, अरविंद श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, एसके श्रीवास्तव, जीपी श्रीवास्तव, कुमार आर्यन, कौशल किशोर, राजीव श्रीवास्तव, चंद्रेश्वर प्रसाद, धीरज वर्मा, दिनेश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार वर्मा, अमर कुमार श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव का नाम शामिल है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version