- तीन वर्षों की सेवा के बाद शिक्षिका को कॉलेज ने सम्मान के साथ दी विदाई
- कॉलेज ने डॉ. अंजू के योगदान की सराहना की
- विदाई समारोह में शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर दी शुभकामनाएं
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बुधवार को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में गेस्ट फैकेल्टी डॉ. अंजू के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य जितेंद्र कुमार एवं अन्य शिक्षकों ने उनकी उत्कृष्ट शिक्षण विधि की सराहना की. डॉ. अंजू ने तीन वर्षों तक कॉलेज में अपनी सेवाएं दीं और इस दौरान लीगल अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया था, जिसमें लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न स्कूलों में कानून की जानकारी दी थी. यह कार्यक्रम डॉ. अंजू के योगदान के प्रतीक के रूप में आयोजित किया गया, जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरणा मिली.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, ईडी की कार्रवाई पर उठाए सवाल