Jamshedpur.
डिमना यूटिलिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी परिसर में कैंप संयोजक सह आई एच एम ओ जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गयी। कुल 84 ट्रक ड्राइवरों की जांच हुई। इस दौरान कैंप संयोजक एसआरके कमलेश ने बताया यूटिलिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक ड्राइवर जो दिन एवं रातों को लंबी दूरियों का सफर तय करते हैं. उन ट्रक ड्राइवरों को ब्लड मे ग्लूकोज , ब्लड प्रेशर , मोतियाबिंद से लेकर नेत्र जांच की गयी. ताकि सफर के दौरान दुर्घटना से बच सके. इस कैंप में डायबिटीज के मरीजों को सीनियर कंसलटेंट कार्डियो डायबिटोलॉजिस्ट डॉ रामकुमार ने निशुल्क चिकित्सा सलाह एवं परामर्श दिया. मोतियाबिंद पाए गए मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन एएसजी नेत्र चिकित्सालय में किया जाएगा। मौके पर कंपनी के स्वामी सरदार देवेंद्र सिंह , सरदार तरनप्रीत सिंह एवं कंपनी के पदाधिकारी व कर्मचारी के अलावा मेडिकल टीम से फहीम काजमी , नजमुल हसन , आनंद , अनिमेष पांडे अभिषेक पांडे अभिषेक श्रीवास्तव ,अजय राय , यासीर , शंकर गोराई , इमरान एसएन शर्मा इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।