फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनावी कार्यक्रम जारी है उसी क्रम में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को सूचना पट पर निर्वाचन क्षेत्र में सुधार दावे प्रति दावे के बाद फाइनल निर्वाचन क्षेत्र की सूची प्रकाशित की गयी. कुल पांच निर्वाचन क्षेत्र में आपत्ति दर्ज कराई गई जिसे सुधार करते हुए फाइनल लिस्ट प्रकाशित किया गया. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को वोटर लिस्ट का भी प्रकाशन किया गया. 5516 वोटर चुनाव में अपना मतदान करेंगे. वोटर लिस्ट सूचना पट पर प्रकाशित कर दिया गया है. इसके साथ ही वोटर लिस्ट में दावे प्रति दावे का भी शिकायत आमंत्रण आज के कार्यक्रम में शामिल रहा. फाइनल वोटर लिस्ट गुरवार को प्रकाशित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेपीएस छात्राओं को रवि कन्या व प्रशिक्षक भारती बनर्जी को श्री आचार्य अवार्ड