फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में जुगसलाई पावर हाउस गेट के सामने लगाए गए स्पीड ब्रेकरों को आखिरकार जुस्को प्रबंधन द्वारा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया।परंतु इसी बीच इन स्पीड ब्रेकरों को हटाने के साथ-साथ अलकतरा के और तीन स्पीड ब्रेकर बनाए जाने लगे। लोगों द्वारा इसकी जानकारी नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह को दी गई, तो वह स्पीड ब्रेकर स्थल पर पहुंचे और उन्होंने अलकतरा से बनाए जा रहे स्पीड ब्रेकरों का काम रुकवा दिया। साथ यह भी कहा कि यह कार्य रात को होने चाहिए।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बाबा बासुकीनाथ को जलार्पण के बाद जमशेदपुर रवाना हुई 1100 लोगों का निःशुल्क कांवर यात्रा

उन्होंने इसी दौरान अलकतेरे के बनाए गए तीन स्पीड ब्रेकर में से एक ब्रेकर को तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया। इस बीच ठेकेदार द्वारा इसकी जानकारी जुस्को प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को दी, तो प्रबंधन ने सरदार शैलेंद्र सिंह से बात की और यह सहमति बनी की तीन की बजाय केवल दो ब्रेकर बनाया जाए, वह भी छोटे-छोटे। इस बीच प्रबंधन को कहा कि दिन में कार्य करने से जाम की स्थिति बन गई है, इसलिए इसको रात्रि 11 बजे के बाद कार्य किया जाए। इसके बाद ठेकेदार के कर्मचारीयो से जाम खुलवाया। सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा की जुस्को को मनमानी नहीं करने देंगे। जुस्को जो भी करना चाहती है नागरिकों के साथ समन्वय स्थापित कर करें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version