फतेह लाइव, रिपोर्टर.

















जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत चांदनी चौक के पास स्थित कंप्यूटर सॉल्यूशन नामक दुकान के गोदाम में सोमवार देर रात शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। अगलगी की इस घटना में गोदाम में रखे लैपटॉप, कंप्यूटर समेत अन्य सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गए। दुकान मालिक अभय तिवारी के अनुसार इस घटना में उन्हें लगभग 20 से 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अभय ने बताया कि दो मंजिले बिल्डिंग में नीचे तल्ले में दुकान संचालित है और उपरी तल्ले में उनका परिवार रहता है। वहीं ऊपर में ही माता का एक मंदिर भी बना हुआ है। सोमवार को वे लोग घर पर नहीं थे। पूरा परिवार बाहर गया हुआ था। उन्हें देर रात आग लगने की जानकारी मिली।
एयरटेल का नया फाइबर कनेक्शन लगाया था
सोमवार को ही उन लोगों ने एयरटेल फाइबर का नया कनेक्शन लगवाया था। उसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी, जो पूरे गोदाम में फैल गई। आसपास के लोगों ने तुरंत ही अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची एक दमकल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण जहां गोदाम में रखे कंप्यूटर समेत अन्य उपकरण जल गए। वहीं, पास ही स्थित एक अन्य कमरे में भी आग की लपटें पहुंच गई जिस कारण घरेलु सामान जलकर राख हो गए।
बिष्टुपुर में एसी के आउटर में लगी आग, मची अफरा-तफरी
जमशेदपुर का पारा 44 डिग्री को पार कर गया है। ऐसे में लोग एसी का भरपूर उपयोग कर रहे है। वहीं कई जगह एसी में आग लगने के भी मामले समाने आ रहे है। ताजा मामला बिष्टुपुर का है जहां के रोड स्थित एसबीआई लाइफ के कार्यालय में लगे एसी के आउटर में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। एसी के आउटर से धुआँ निकलने लगा। इसकी जानकारी कार्यालय में मौजूद लोगों को भी नहीं लगी। हालांकि बिल्डिंग के बाहर मौजूद लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी जिसके बाद सूचना पाकर टाटा स्टील के दो दमकल मौके पर पहुंचे। दमकल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एसी के आउटर से अचानक धुआँ निकलने लगा। देखते ही देखते धुआँ और तेज होता चला गया जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा।