फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना के बाहर रखे जब्त वाहनों में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। वाहनों में लगी आग को लेकर पुलिस कर्मियों ने झारखंड अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
इधर, सूचना पाकर यूएसआईएल, सीआरपीएफ और झारखंड अग्निशमन विभाग का एक–एक दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने के प्रयास में।जुट गया।
दो घंटे के कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
हालांकि, इस घटना में चार से पांच वाहन आग की चपेट में आ गए। पुलिस के अनुसार दोपहर 1.30 बजे वाहनों से धुंआ निकलता पाया गया। घटना में जब्त वाहनों को नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि वाहनों के पास कचड़े में आग लगाया जाता है जिससे वाहनों में भी आग लगी है।