फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में एक बार फिर से अपराध चरम पर है. बिष्टुपुर में खाओ गली में चली गोली को लेकर पुलिस अभियान अनुसंधान ही कर रही थी कि शुक्रवार की रात एक बार फिर से अपराधियों ने जमशेदपुर शहर में गोली चलायी. बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कीताडीह इलाके में शुक्रवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब साईं कॉम्प्लेक्स के समीप अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. गोलीबारी की इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है.
घायल युवक की पहचान आशीष कुमार भगत के रूप में हुई है, जो उसी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साईं कॉम्प्लेक्स के पास अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और घटनास्थल की ओर दौड़े.
मौके पर आशीष भगत लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला, जिसके शरीर पर गोली लगने के स्पष्ट निशान थे. घटना की सूचना पाकर बागबेड़ा थाना पुलिस त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाने के साथ ही पूरे क्षेत्र को सील कर दिया. घटनास्थल से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनमें एक खाली खोखा और एक टूटी हुई मोबाइल स्क्रीन शामिल है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि हमलावर की पहचान की जा सके.
बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि “घटना की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू पर जांच की जा रही है. गोली क्यों चलाई गई, इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश है या फिर यह किसी आपसी विवाद का परिणाम है इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकेगी.
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि आशीष का कुछ युवकों से पुराना विवाद था, हालांकि पुलिस ने अभी किसी भी एंगल को खुलकर स्वीकार नहीं किया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. टीएमएच के डॉक्टरों ने बताया कि घायल की हालत फिलहाल गंभीर है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है. शरीर के निचले हिस्से में गोली लगी है, जिससे अधिक रक्तस्राव हुआ है. फिलहाल इस गोलीकांड ने कीताडीह और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना दिया है.