फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत रोड नंबर 4 में गोली चलने की घटना सामने आई है. इस घटना में महेश प्रसाद नामक व्यक्ति घायल हो गया. घटना के बाद महेश घायल अवस्था में ही बाइक चलाकर टीएमएच पहुंचा जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. महेश के कनपटी और गाल के पास गोली लगी है.
जानकारी के अनुसार महेश को संदीप सिंह ने गोली मारी है. शुक्रवार शाम संदीप सिंह महेश के घर में घुसा और उसपर फायरिंग कर दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच कर रही है. फिलहाल महेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है की पुरानी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस हमलावरों को पकड़ने में जुट गई है.