साकची में गत दिनों दो सिखों के बीच प्रॉपर्टी की लड़ाई में हथियार लहराते देखा गया था रवि यादव, जगह जगह झगड़ों में आता रहा है नाम

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के परसुडीह इलाके में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी. यहां मंगलवार शाम को कीताडीह में रुपलाल राय के घर के सामने पुलिया में आरजेडी नेता कन्हैया यादव के बेटे रवि यादव पर बदमाशों ने गोलियां चलाई. घटनास्थल से 400 फिट दूरी पर ही रवि यादव का घर है. अपराधियों ने जान मारने की नियत से घात लगाकर हमला किया, जिससे मुंह में गोलियां लगने की बात कही जा रही है. घटनास्थल में जगह जगह चार खोखे बिखरे हुए पुलिस ने बरामद किये हैं. चार लोगों द्वारा दो बाइक पर सवार होकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.

साकची में दो सिखों की प्रॉपर्टी विवाद में झगड़ा करने आया था रवि यादव

गोलियां लगने के बाद रवि यादव वहीं गिर गया. आसपास के लोग उसे उठाकर सदर अस्पताल ले गए. जहां से उसे अच्छे इलाज के लिए पुलिस की देखरेख में टीएमएच अस्पताल भेज दिया गया है. हमलारों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. कीताडीह इलाके में घटना के बाद लोग दहशत में हैं.

रवि यादव हाल में ज्यादा चर्चित हुआ. उसने कई लड़ाई झगड़े किया. मनसा मंदिर के पास रिंकू खान के घर में घुसकर जबरदस्त मारपीट की. पुलिस ने उसे जेल भी भेजा था. बागबेड़ा, परसुडीह में और कई झगड़ो के अलावा पिछले दिनों साकची गुरुद्वारा के सामने छप्पन भोग और अटवाल फर्नीचर के सिख मालिकों के बीच प्रॉपर्टी विवाद में सुबह सुबह जो हिंसक झड़प हुई. उसमें खुलेआम हरवे हथियार हाथों में लिए विरोधी पक्ष से झगड़ा करते हुए रवि यादव का वीडियो वायरल हुआ था. अगर उस वीडियो को आधार बनाकर पुलिस उसपर कार्रवाई कर देती तो आज शायद रवि यादव पर फायरिंग की घटना नहीं होती.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version