फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कालोनी मुस्लिम बस्ती में मंगलवार देर रात आपसी रंजिश और वर्चस्व को लेकर अफजल और शाहरुख गुट के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद बस्ती में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई. हरवे-हथियार से लैस होकर एक-ूदूसरे पर जानलेवा हमला किया गया. अफजल और उसके परिजनों ने चाकू और चापड़ से शाहरुख, गुलाम, साजिद समेत छह लोगों पर हमला कर दिया.

धक्का-मुक्की में गर्भवती महिला कुसुम बीबी और उसकी मां बेबी समेत तीन महिलाएं घायल हो गई. वहीं अफजल को उसके विरोधियों ने मुंह में गोली मार दी. उसके घर में तोड़फोड़ कर दी. वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद बर्मामाइंस थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. फायरिंग करने वाले वहां से भाग निकले. जमीन पर गिरी सात से अधिक गोली पुलिस ने बरामद किया.

अफजल की गतिविधि आपराधिक रही है और हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है. चाकू और चापड़ के हमले में घायल शाहरुख और गुलाम को एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, इसकी जानकारी शाहरुख की बहन मुस्कान ने दी. वहीं देर रात तक बस्ती और बर्मामाइंस थाना में लोगों की भीड़ लगी रही. मुस्कान ने बताया कि करीब 10 राउंड से अधिक फायरिंग की है. गोली चलाने वाले नशे के धंधे से जुड़े हुए है.

वहीं पुलिस मामले को आपसी रंजिश बता रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अफजल और शाहरुख के बीच पुरानी रंजिश रही है. पुलिस ने एक हथियार बरामद किया है. अफजल की मां ने बताया कि बेटे पर मुस्तफा, शागिद, शाहिद, कुंदन समेत अन्य हरवे-हथियार से लैस थे. चापड़-चाकू से हमला किया गया,गोलियां चलाई गई. किसी तरह जान बचाकर थाना पर आएं. वहां भी हमले का प्रयास किया. छोटे बेटे पर भी चापड़ से हमला किया गया. इधर देर रात पुलिस ने गुलाम और शाहरुख को एमजीएम अस्पताल से बर्मामाइंस थाना ले गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version