फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एग्रिको सिग्नल के पास रविवार देर रात दो गुटों के बीच भारी गोलीबारी हुई। इस घटना में एक गुट के सदस्य आकाश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में आकाश को तत्काल इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। गोली आकाश के पंजे में लगी है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर 1 भोला प्रसाद सिंह, सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाब रब्बानी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास के पूर्व अंगरक्षक कालिका सिंह के घर पर भी छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 पिस्टल बरामद की हैं।