फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत तीस्ता रोड निवासी टाटा स्टील कर्मी बुद्धेश्वर मुखी पर मंगलवार देर रात अपराधियों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में बुद्धेश्वर घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इधर, परिजनों ने को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। बुद्धेश्वर का इलाज टीएमएच के एचडीयू वार्ड में चल रहा है। दो गोली छू कर निकल गई, जबकि एक गोली पीठ पर लगी है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : सुपर मॉडल ऑफ द इयर का ग्रैंड फिनाले सम्पन, मिस, मिसेज और मिस्टर का खिताब इन्हें मिला

बुद्धेश्वर एलडी 2 के कर्मी है, वह क्रेन ऑपरेटर है। पत्नी सुनीता ने बताया कि मंगलवार को बी शिफ्ट ड्यूटी के बाद रात 10 बजे अपने घर आ रहे थे। घर के बाहर ही गेट के पास एक युवक आया और पीछे से ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगा जिससे वे घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। इधर, घटना के बाद पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच कर रही है वहीं घायल से पूछताछ भी की जा रही है। घटना स्थल से खोखा भी बरामद किया गया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version