फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बिष्टुपुर में घटित फायरिंग मामले का अपडेट सामने आया है. उसके अनुसार बेलगाम अपराधियों ने शनिवार की रात करीब 8 बजे के आसपास बिष्टुपुर स्थित मारुति सुजुकी शोरूम में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में शोरूम के कर्मी बाल- बाल बच गए हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. उधर गोली चालन की घटना के बाद शोरूम को बंद करवा दिया गया है. पूरे बाजार में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़े : Ranchi/Delhi : कुर्मी समुदाय को पार्टी ने सम्मान दिया: कालरा

इधर मामले की जानकारी मिलते ही सिहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया मौके पर पहुंचे और घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने पुलिस- प्रशासन से अपराधियों पर लगाम लगाने की मांग की है. बता दे कि जिस जगह यह वारदात हुई है. वह शहर का सबसे पॉश इलाका माना जाता है. ऐसे में सरेशाम गोली चालन की घटना कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version