गणतंत्र दिवस, हमारे आधारभूत मूल्यों और सिद्धांतों को स्मरण करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है : दिनेश कुमार

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भाजपा नेता दिनेश कुमार ने शहर के आठ स्थानों पर झंडोतोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस, हमारे आधारभूत मूल्यों और सिद्धांतों को स्मरण करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है.

उन्होंने लोगों को संवैधानिक अधिकार और कर्तव्यों का बोध कराया और कहा कि हम सिर्फ अपने अधिकारी की चिंता नहीं करनी चाहिए हमे कर्तव्यों का पालन भी करना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान के प्रति आदर भाव और सच्ची श्रद्धा रखना हर भारतीय का परम कर्तव्य है.

उन्होंने कहा कि मिलकर विकसित भारत के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में सभी को रचनात्मक और सकारात्मक भूमिका निभानी है. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने टुइलाडुंगरी स्थित कालिंदी कल्याण समिति के भवन में गोलमुरी स्थित जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, बजरंग नगर में वीर भगत सिंह बॉयज क्लब, बागुनहातु में बस्ती विकास समिति, श्री श्री शिव मंदिर राहरगोडा, अखिल भारतीय गंडा समाज के द्वारा नेहरू कॉलोनी में, यात्रा एक नई जीवन की शुरुआत के कार्यालय टेल्को में और सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुलबस्ती के आयोजित समारोह में झंडोतोलन किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version