फतेह लाइव, रिपोर्टर।
भाजपा जमशेदपुर महानगर के किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं गत विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे मुचिराम बाउरी के छोटे भाई विद्याधर बाउरी का शनिवार संध्याकाल में हृदयाघात से निधन हो गया।
उनके निधन की खबर सुनकर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने शोक जताते हुए शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुचिराम बाउरी समेत परिजनों का ढांढस बंधाते हुए दिंवगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। गुंजन यादव ने शोक संतप्त परिवार के प्रति ग्रहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरे परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।