कहा- बाबूलाल मरांडी के मार्गदर्शन में सड़क से लेकर सदन तक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएगी पार्टी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर पूरे प्रदेश में हर्ष और उत्साह का माहौल है. भाजपा जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए बाबूलाल मरांडी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी न केवल एक कुशल संगठनकर्ता और अनुभवी राजनेता हैं, बल्कि झारखंड की माटी के सच्चे सपूत भी हैं. उनके नेतृत्व में भाजपा को नई दिशा और मजबूती मिलेगी. कहा कि उनके सशक्त और दूरदर्शी नेतृत्व में पार्टी प्रदेश की जनता के हितों की रक्षा के लिए सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी और एक जागरूक व प्रभावी विपक्ष की भूमिका निभाएगी.
उन्होंने विश्वास जताया कि श्री मरांडी का समर्पण, संघर्षशीलता और सुशासन का अनुभव झारखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. उनके नेतृत्व में भाजपा एक मजबूत विपक्ष के रूप में सरकार के कार्यों पर नजर रखेगी और राज्य के हितों की रक्षा के लिए पूरी मजबूती और समर्पित भाव से कार्य करेगी.