फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

जमशेदपुर से सटे पोटका ग्रामीण क्षेत्र में भी विभिन्न जगहों पर जैसे की हल्दीपोखर, हाता, कोवाली, खैरपाल, पोटका, देवली, आदि जगह के पंडालो में मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन पोटका के आधा दर्जन पंडालों में महानवामी को माँ दुर्गा के दर्शन को पहुंचे।

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पोटका के हल्दीपोखर, खैरपाल, पोटका, माटकू आदि पूजा पंडालों में पहुंचकर महानवमी को दुर्गा माता का दर्शन कर माता के चरणों में माथा टेककर झारखंड की खुशहाली, सुख- समृद्धि,शांति आदि की मंगल कामना की। इस दौरान पूजा कमिटीयों ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का जोरदार तरीके से स्वागत किया।हल्दी पोखर पहुंचते ही, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को

श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी हल्दी पोखर के अध्यक्ष राजू कुंडू एवं कमेटी के अन्य सदस्यों द्वारा फूलों का माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र सरदार, गणेश सरदार, पोल्टू मंडल, कमेटी के दुलाल मुखर्जी, तपन पालीत, संजय कुंडू, कृष्ण गुप्ता, रमेश मोदी, विष्णु कुंभकार, आदि उपस्थित रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version