• कहा- देश की प्रगति के लिए मजबूत आधार प्रदान करेगा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 का स्वागत करते हुए इसे लोक कल्याणकारी और राष्ट्र समर्पित बजट करार दिया. दास ने कहा कि यह बजट विशेष रूप से गांव, गरीब, किसान, नारी शक्ति, आदिवासी, दलित, पिछड़ा और वंचित वर्गों के साथ-साथ मध्यम वर्ग और उद्यमियों को सशक्त बनाने वाला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पेश किया गया यह बजट सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और समावेशी है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : अर्जुन मुंडा ने केंद्रीय बजट को सराहनीय बताया, विजय आनंद मुनका ने टैक्स छूट का स्वागत किया

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस बजट के तहत मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि नए कर ढांचे के तहत ₹12 लाख तक की आय पर कर नहीं लगाया जाएगा. इससे मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति में वृद्धि होगी और घरेलू उपभोग, बचत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा, दास ने कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा की गई पहल की सराहना की, जिसमें प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना की घोषणा की गई है. यह योजना करीब 1.7 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचाएगी और कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देगी. दास ने इस बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार सृजन पर भी जोर दिए जाने की सराहना की और इसे भारत की आर्थिक प्रगति के लिए एक मजबूत आधार बताया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version