फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बदलते समय के साथ जहां एक तरफ फर्जीवाड़ा करना आसान हो गया है वहीं इसका खुलासा भी समय रहते ही पुलिस कर देती है. कुछ इसी तरह के फर्जीवाड़े का एक मामला गोलमुरी थाने में दर्ज कराया गया है. यह मामला मानगो परमेश्वर कॉलोनी के रहने वाले ट्रांसपोर्टर मंजीत सिंह की ओर से गोलमुरी थाने में दर्ज कराया गया है. मामले में उन्होंने केनरा बैंक के अधिकारियों व अन्य लोगों को आरोपी बनाया है.
कोर्ट के आदेश से दर्ज हुआ मामला
यह मामला पहले थाने तक पहुंचा हुआ था, लेकिन मामला दर्ज नहीं होने के कारण अब कोर्ट में शिकायतवाद के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने थाने में मामला दर्ज किया है. वादी मंजीत सिंह की ओर से मामले में कहा गया है कि फर्जी हस्ताक्षर करके उनके बैंक के खाते से 12 करोड़ रुपये की अवैध निकासी कर ली गई है
इनको बनाया गया है आरोपी
पूरे मामले में वादी मंजीत सिंह की ओर से सीतारामडेरा न्यू बाराद्वारी के रहने वाले भाई रविंद्र सिंह, भालुबासा निवासी एक सिख नेता तरजीत सिंह, गोलमुरी केनरा बैंक के अधिकारियों में रंजना सरकार, अभय सिंह, सुधाकर झा, बेनुर तिग्गा, रविकांत झा, डीएस ईचागुट्टू, कंचन मिश्रा, साई कृष्णा और शिव शंकर को आरोपी बनाया गया है.
छह साल पुराना है मामला
घटना के बारे में बताया गया है कि जनवरी 2017 से लेकर दिसंबर 2023 के बीच की है. इस बीच ही बैंक के खाते से फर्जी तरीके से 12 करोड़ रुपये की निकासी की गई है. मामला दर्ज होते ही गोलमुरी पुलिस सतर्क हो गई और जांच भी शुरू कर दी है.