- गद्दी डेवलपमेंट क्लब और सैल्यूट तिरंगा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया शिविर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गद्दी डेवलपमेंट क्लब और सैल्यूट तिरंगा के संयुक्त तत्वावधान में गद्दी मोहल्ला, जुगसलाई स्थित इमाम बारा प्रांगण में एक फ्री मेगा मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें 472 लोगों की जांच की गई. इस कैम्प में मुफ्त दवाइयाँ और जरूरी जांच भी प्रदान की गई. यह आयोजन सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी की देखरेख में हुआ. इस अवसर पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि झारखंड गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह और जुगसलाई के नए थाना प्रभारी सचिन कुमार दास विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. उन्हें शॉल एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में ब्राह्मचारी केवल्यानंद जी को सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि
फोर्टिस हॉस्पिटल की देखरेख में हृदय रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, आंख रोग विशेषज्ञ, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, चाइल्ड स्पेशलिस्ट, स्किन स्पेशलिस्ट सहित विभिन्न डॉक्टरों ने अपनी सेवाएँ प्रदान की. विधायक मंगल कालिंदी ने इस प्रयास को सराहते हुए कहा कि यह समाज के युवा पीढ़ी की सेवा की भावना को दर्शाता है. कार्यक्रम का सफल संचालन गद्दी डेवलपमेंट क्लब के सचिव सैफ गद्दी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में तौसीफ गद्दी, शाहरुख गद्दी, निसार गद्दी सहित अन्य सदस्य भी शामिल थे.