फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के महासचिव सह बागबेड़ा मंडल कांग्रेस के पर्यवेक्षक महेद्र कुमार पांडेय ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि देश इस समय तानाशाही शासन व्यवस्था के दौर से गुजर रहा है. विपक्षी नेताओं को लक्ष्य करके कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी का खाता फ्रिज किए जाने की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए इलेक्टोरल बॉड में स्पष्ट है कि किन-किन दलों ने हजारो करोड़ में पार्टी फंड में चंदा लिया है. इसमें सत्ताधारी भाजपा को विदेशों से खासकर पड़ोसी देश से भी चंदे मिले हैं.

राष्ट्रवाद का ढोंग करने वाली पार्टी की कलई इसी से खुल जाती है, लेकिन अपनी कमियां उजागर नहीं हो, इसलिए भाजपा नीत केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है. इसी मंशा से कांग्रेस पार्टी का खाता फ्रिज किया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि एक निर्वाचित मुख्यमंत्री एवं तीन-तीन बार के सीएम को साजिश के तहत जेल भेजा गया है. आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version