फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह को अगले 3 वर्षों के लिए समाज की दोबारा सेवा मिलने पर सम्मानित करने का दौर शुरू हो चुका है. इसी क्रम में गुरुवार को जेम्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जरनैल सिंह, चेयरमैन जगीर सिंह, ने अपनी पूरी टीम के साथ सरोपा भेंट कर सम्मानित किया.
उनके साथ ही सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्ट, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सरबजीत ग्रेवाल को भी सरोपा भेंट किया गया.
इस मौके पर जेम्को कमेटी के सुलखन सिंह, गुरदीप सिंह पप्पी, सुखदेव सिंह, कुलवंत सिंह, शरणजीत सिंह, अमृतपाल सिंह एवं कई अन्य लोग उपस्थित थे.
इस दौरान जेमको कमेटी ने सीजीपीसी द्वारा बनाए जा रहे 30 बेड के अस्पताल में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. दूसरी ओर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित आयोजित धार्मिक समागम में सहयोग करने के लिए गुरु तेग बहादुर जी की स्मृति में बनाया गया स्मृति चिह्न जेम्को गुरुद्वारा कमेटी को भेंट किया गया.

