फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

टिस्को शिपिंग डिपार्टमेंट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड, जमशेदपुर की 55वीं वार्षिक आमसभा सम्पन्न हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष देवल नारायण ने किया। सभा के प्रारम्भ में सचिव सुब्रतो राय ने नयी कार्यकारिणी को परिचय कराते हुए संक्षिप्त वक्तव्य प्रस्तुत किया। उसके बाद अध्यक्ष देवल नारायण ने अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं उपाध्यक्ष सलीम अहमद के तत्वावधान में आमसभा के सारे व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।

लोन वृद्धि का हुआ निर्णय

इस वर्ष समिति ने सदस्यों को चार प्रतिशत लाभांश तथा मिठाई कुपन देने की घोषणा की सदस्यों के सुझाव पर कुल ऋण में लोन की वृद्धि का निर्णय लिया गया। सभा में उपस्थित सदस्यों में सर्वश्री अजय कुमार तिवारी व जनार्दन सिंह द्वारा समिति के विकास के बारे में कई मूल्यवान सुझाव दिए गये।

अध्यक्ष को किया गया सम्मानित

सोसाइटी ‌ने मेंबरो की संख्या बढ़ोतरी में सहयोग करने के लिए संजीव कुमार झा को विशेष योगदान देने में सोसाइटी के अध्यक्ष देवल वर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

26 को मिल जाएगा लाभांश

उपाध्यक्ष सलीम अहमद ने इन सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया। अंत में समिति के उपाध्यक्ष सलीम अहमद ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आगामी मंगलवार 26 दिसम्बर से लाभांश वितरण करने की घोषणा की।

ये थे उपस्थित

आमसभा में उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों में मुख्य रूप से रवीन्द्र प्रसाद, विजय कुमार, हरेराम सिंह, रामेश्वर दुबे, निरंजन महापात्रा, उत्पल कुमार एवं महिला कार्यकारिणी सदस्या दीपा कुमारी आदि उपस्थित रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version