फतेह लाइव, रिपोर्टर.

शहर में आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. भाग-दौड़ की जिंदगी, परेशानी और छोटी-छोटी बातों को लेकर लोग सांसों की डोर तोड़ ले रहे हैं. इसमें हर उम्र और तबके के लोग शामिल हैं. बदलते परिवेश में मनुष्य की जिंदगी में उतार-चढ़ाव तो आमतौर पर आते ही रहते हैं. कुछ लोग इनसे हार जाते हैं और आत्महत्या कर मौत को गले लगा लेते हैं. ये लोग घर में हुई मामूली बात को गंभीरता से ले लेते हैं और फांसी या फिर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान देने पर उतारु हो जाते हैं. बीते तीन दिनों में शहर में छह लोगों ने मौत को गले लगा लिया.

इसे भी पढ़ें पलामू में पदस्थापित सरकारी अस्पताल के डॉक्टर साहब जमशेदपुर में कर रहे प्राइवेट प्रैक्टिस !

आजादनगर में युवती ने सगाई के एक सप्ताह बाद की आत्महत्या

आजादनगर थाना अंतर्गत वारिस कॉलोनी रोड नंबर 2 निवासी 24 वर्षीय फौजिया परवीन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार देर रात की है. मंगलवार को परिजनों को जानकारी मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व उसकी सगाई हुई थी. बीती रात उसने परिवार के लोगों के साथ मिलकर खाना खाया और सोने चले गई. मंगलवार सुबह देर तक नहीं जगने पर जब परिजन उसके कमरे में गए तो वहां उन्होंने यह अनहोनी देखी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : प्रगति सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर बिरसानगर में मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित

प्यार में धोखा मिलने पर युवती ने की आत्महत्या

उधर, जमशेदपुर से सटे बोड़ाम निवासी 20 वर्षीय युवती ने प्यार में धोखा मिलने पर 12 मई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं जुगसलाई निवासी कारोबारी 37 वर्षीय लोचन अग्रवाल ने भी मौत को गले लगा लिया. 11 मई को कोवाली निवासी जमुना किस्कू और उलीडीह शंकोसाई निवासी वीरेंद्र प्रजापति ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं 11 मई को ही पटमदा निवासी 18 वर्षीय राहुल मंडल ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version