फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित टिनप्लेट खालसा क्लब स्कूल में फाइलेरिया की दवा देने के बाद दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद स्कूल के द्वारा आनन फानन में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दे कि झारखंड को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से एक अभियान चला कर स्कूली बच्चों को फाइलेरिया की दवा दी जा रही है.
दवा खाते ही दोनों बच्चियां करने लगी उल्टी
डॉक्टर पवन कुमार ने बताया कि इसी अभियान के तहत खालसा स्कूल में भी बच्चों को फाइलेरिया की दवा दी जा रही है. इसी के तहत खालसा क्लब स्कूल में अचानक पांचवी कक्षा की लक्ष्मी और पार्वती की तबीयत बिगड़ गई. लगातार कई बार उल्टी होने के कारण स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के अभिभावकों को सूचना देकर उन्हें एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां दोनों का इलाज किया गया. दोनों बच्चियां सिद्धो कान्हो कानू भट्ठा की रहने वाली है.