जमशेदपुर।

गोविंदपुर थाना अंतर्गत हुडको थीम पार्क में लक्ष्मण झूला स्थित तालाब में 24 वर्षीय युवक शिवचरण किस्कु की डूबने से रविवार को मृत्यु हो गई. सूचना मिलते ही भाजपा नेता अंकित आनंद थीम पार्क पहुंचे और स्थानीय प्रशासन और भाजपा के वरीय नेताओं को सूचित किया. टाटा स्टील एवं प्रशासन के गोताखोरों ने मृतक के शरीर को तालाब से निकाला. मृतक धुमा बस्ती का निवासी था. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने थीम पार्क की जर्जर अवस्था और रख रखाव की बदइंतेजामी पर सवाल उठाते हुए वन प्रशासन को घेरा है. उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री को ट्वीट करते हुए अविलंब उचित संज्ञान लेने की मांग की है.

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विमल बैठा मौके पर पहुंचें. उन्होंने डीएफओ ममता प्रियदर्शी से दूरभाष पर बात करते शीघ्र मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का अनुरोध किया. डीएफओ ने जल्द पहल करने का आश्वासन दिया. मौके पर भाजपा नेता विमल बैठा सहित अंकित आनंद, अशोक स्वामी, जिला पार्षद पारितोष सिंह, पंचायत समिति सदस्य सतबीर सिंह बग्गे, स्थानीय गोविंदपुर पंचायत के मुखिया, पंसस के अलावे आस पास की जनजातीय बस्तियों से बड़ी संख्या में लोग व ग्रामीण मौजूद थें. इस दौरान गोविंदपुर थाना के पुलिस अधिकारी भी मुस्तैद दिखें. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय लोगों में वन प्रशासन की अनदेखी के प्रति आक्रोश है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version