फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

थाईलैंड में हुई अंतरराष्ट्रीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग व इनक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 में दो स्वर्ण पदक जीतकर थाईलैंड से हावड़ा होते हुए जमशेदपुर लौटी मानगो की बेटी स्नेहा कुमारी का सोमवार को टाटानगर स्टेशन पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया.

पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सागर राय के नेतृत्व में स्नेहा को माला पहनाकर और शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया.

दिनेश कुमार ने कहा, राज्य की बेटी ने जमशेदपुर झारखंड और देश का नाम रोशन किया, फिर भी कोई जिला प्रशासन या खेल पदाधिकारी स्वागत को नहीं आया. यह सरकार की खेलों के प्रति उपेक्षा को दर्शाता है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव खिलाड़ियों के साथ खड़ी रही है और स्नेहा जैसी प्रतिभाओं को पूरा सम्मान दिया जाएगा.

स्नेहा के पिता कामेश्वर ठाकुर, भाई सौरव ठाकुर और उनके मित्रगण भी स्टेशन पहुंचे और बेटी का जोरदार स्वागत किए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version