फतेह लाइव, रिपोर्टर।

गोलमुरी जॉगर्स पार्क में नवयुवक चेतना मंच द्वारा आयोजित माँ काली पूजा के पंडाल का शनिवार देर शाम उद्घाटन हुआ. पूजा कमिटी के सदस्यों ने समाज को नवीन संदेश देते हुए वृद्धाश्रम की माताओं से पूजा पंडाल उद्घाटित कराया. कमिटी सदस्यों की माताओं ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. कमिटी का मानना है कि माँ की आराधना और मातृशक्ति से बेहतर कोई नहीं कर सकता.

समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली नारी शक्तियों को सम्मानित भी किया. पूजा कमिटी द्वारा निर्मित 14 फीट की माँ दुर्गा काली की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है. सम्मानित होने वालों में वरीय पत्रकार अन्नी अमृता, शिक्षिका रविंदर कौर सहित अन्य हैं.

उद्घाटन करने वालों में विशेष रूप से वृद्धाश्रम की माताएं फिलोमीना संघा, बाबनी चक्रवर्ती, बसंती कच्छप, बिलौति पांडेय पत्रकार अन्नी अमृता, आमना अली, शिक्षाविद रविंदर कौर सहित पूजा कमिटी के सदस्यों की माताएं एवं मातृशक्ति प्रेमा तिवारी, सुनैना देवी, बीना देवी, सुनैना देवी, आशा देवी, सीमा देवी, निर्मला पांडेय, रीता देवी, सीमा सिंह मौजूद रहें. इस दौरान विशेष रूप से नवयुवक चेतना मंच के कमल किशोर, महेंद्र पांडेय, उमेश प्रसाद, कमलेश दूबे, मुन्ना चौबे, मंटू तिवारी, अप्पू तिवारी, हरीश सिंह, उमाशंकर सिंह, बिनोद सिंह, रामेश्वर कुमार, चिंटू सिंह, विद्यभूषण मिश्रा, सतीश मुखी, अंकित आनंद, पप्पू उपाध्याय, जेपी सिंह, ऋषभ सिंह, विजय तिवारी, पवन ओझा, विशु सिंह, रंजीत सिंह, अभिषेक ओझा, आयुष सिंह, सूरज ओझा, राहुल प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version