- याददाश्त कमजोर होने के कारण गुरुद्वारे से लौटते वक्त घर का रास्ता भटक गईं सविंदर कौर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गोलमुरी, टाटा लाईन निवासी सरदार गुरमीत सिंह की 78 वर्षीय माता सविंदर कौर कल शाम 4 बजे 10 नम्बर छन्नी बाबा जी के गुरुद्वारे लंगर छकने गई थीं, लेकिन वे घर वापस नहीं लौटीं. परिवार का कहना है कि सविंदर कौर की याददाश्त कमजोर है और संभवतः वे रास्ता भूल गई हैं. उन्हें अंतिम बार गुरुद्वारे की ओर जाते देखा गया था. इस संबंध में सिदगोड़ा थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है. जो भी व्यक्ति सविंदर कौर के बारे में जानकारी दे सके, वह कृपया उनके पुत्र सरदार गुरमीत सिंह से संपर्क करें. संपर्क नंबर: 9304030700, 7004716769
इसे भी पढ़ें : Baisakhi Diwas At Golpahari Gurudwara : कमेटी ने मणिपाल के डॉक्टरों को किया सम्मानित, नौजवान सभा ने ठंडा शरबत किया वितरित