फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर मे भुइयाँडीह से लेकर भिलाईपहाड़ी तक बनने वाले फ्लाइ ओवर ब्रिज का ऑनलाइन शिल्यान्यास राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शुक्रवार को किया गया. वहीं इधर, भुइयाँडीह लिट्टी चौक पर क्षेत्र के विधायक सरयू राय द्वारा शिलापट्ट का अनावरण किया गया.
बता दें इस इलाके से बड़ी संख्या मे बड़े वाहनो का आवागमन होता है और सड़क जाम की स्तिथि उत्पन्न होती है. इसको देखते हुए क्षेत्र के विधायक सरयू राय के प्रयास से स्वर्णिरेखा नदी पर फ्लाइ ओवर निर्माण करवाया जा रहा है. तक़रीबन साढ़े तीन किलोमीटर का यह निर्माण होना है, जिसकी लागत तक़रीबन 78 करोड़ है. इस फ्लाइ ओवर के निर्माण हो जाने से यह इलाका सीधे एनएच 33 से जुड़ जायेगा. साथ ही तमाम बड़े वाहन बिना शहर के बिच प्रवेश के सीधे एनएच 33 पहुँच जायेंगे.